हापुड़ में मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे लोग, पढ़ें पूरी खबर

हापुड़ में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद हर कोई बोल रहा है- भगवान तेरा शुक्रिया, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़ें पूरा मामला

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 June 2025, 12:50 PM IST
google-preferred

हापुड़: थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे स्थित बछलौता फ्लाईओवर पर गुरुवार की सुबह से एक बड़ा हादसा हुआ। चावलों की बोरियों से भरा ट्रक पलट गया और वाहनों का जाम लग गया। इस हादसे में सहायक चालक घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सहायक चालक को अस्पताल भेजा। वहीं, ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला सीतापुर थाना महुली के चाडरा निवासी दिनेश कुमार अपने सहायक चालक आशीष के साथ चावलों की बोरियों को लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस वजह से हुआ हादसा

थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि चालक दिनेश कुमार को नींद आ गई। जिसके चलते ट्रक रोड से नीचे उतर गया। जिसकी वजह से ट्रक पलट गया। ट्रक में चावलों की बोरियां थीं।

नेशनल हाईवे पर लगा वाहनों का जाम

चावलों की बोरियों से भरे ट्रक के पलटने से नेशनल हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को सड़क किनारे किया। जिसके बाद वाहन चालक गंतव्य की ओर रवाना हुए। थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल का उपचार चल रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Location :