Agra Lucknow Expressway Accident: अचानक लगाई ब्रेक और फिर मचा कोहराम…, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 June 2025, 1:21 PM IST
google-preferred

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 103 के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस वजह से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस नियंत्रण से बाहर हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जो बिहार से दिल्ली की ओर जा रहे थे।

मृतकों की पहचान नेपाल निवासी सईदा खातून और बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले 55 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाकी घायलों को तत्काल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

Double decker bus overturned on expressway

एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस

SSP ने लिया स्थिति का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। इटावा के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की जा रही

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बस के ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की जा रही है। साथ ही एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों की सटीक जानकारी मिल सके।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराने के बाद नीचे गिर गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।

Location : 

Published :