उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पंचायती राज व्यवस्था के तहत संचालित होती है, जो राज्य में तीन स्तरों पर काम करती है। सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत स्तर होता है, जहां ग्रामीण मतदाता सीधे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) का चुनाव करते हैं। इसके ऊपर क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक स्तर) आता है, जिसमें जनता द्वारा चुने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल होते हैं और यही सदस्य अपने बीच से क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लॉक प्रमुख) का चयन करते हैं। सबसे ऊपरी स्तर पर जिला पंचायत स्तर होता है, जहां मतदाता जिला पंचायत सदस्य चुनते हैं और ये निर्वाचित सदस्य मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। इसी तीन-स्तरीय व्यवस्था के माध्यम से उत्तर प्रदेश में पंचायतों का गठन होता है और स्थानीय शासन संचालित किया जाता है।
हिंदी
