

महराजगंज को स्वच्छ, सुंदर और जनोपयोगी बनाने की दिशा में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा पूरी सक्रियता से प्रयासरत हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
निरीक्षण करते डीएम
महराजगंज: नगर क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और जनोपयोगी बनाने की दिशा में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा पूरी सक्रियता से प्रयासरत हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने नगर के प्रमुख स्थलों सक्सेना चौक, करपथ उद्यान और अंबेडकर पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण और जनसुविधा विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सक्सेना चौक पर निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि चौक पर स्थित घंटाघर की मरम्मत जल्द कराई जाए। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शिब्बन लाल सक्सेना की स्थापित मूर्ति के आसपास साफ-सफाई, लाइटिंग और हरियाली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह स्थान शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है, ऐसे में इसका सौंदर्यीकरण प्राथमिकता पर होना चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके बाद करपथ उद्यान के निरीक्षण के दौरान डीएम संतोष शर्मा ने उद्यान की दशा पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पार्क में पौधों की संख्या बढ़ाई जाए और बच्चों के लिए नए झूले, स्लाइड व अन्य खेल उपकरण लगाए जाएं। उन्होंने पार्क में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, नियमित सफाई और घास की कटाई कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पार्क में प्रस्तावित डिजिटल लाइब्रेरी की प्रगति की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए ताकि छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीक के माध्यम से अध्ययन की सुविधा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचार बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होंगे।
इसके अतिरिक्त अंबेडकर पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में पेयजल व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था तथा रोशनी की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर पंकज कुमार शाही, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।