DM ने किया ARTO कार्यालय का औचक निरीक्षण, अव्यवस्था और दलालों की मौजूदगी पर जताई सख्त नाराजगी

जिले के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार सुबह अचानक एआरटीओ (ARTO) कार्यालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 June 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  जिले के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा (District Magistrate, Santosh Kumar Sharma) ने बुधवार सुबह अचानक एआरटीओ (ARTO) कार्यालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) से कार्यालय में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में भारी अव्यवस्था देखने को मिली, जिससे डीएम संतोष शर्मा काफी नाराज नजर आए।

डीएम संतोष शर्मा ने जताई नाराजगी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कार्यालय में केवल दो जिम्मेदार कर्मचारी ही मौजूद मिले, जबकि अन्य कर्मचारी नदारद थे। इसके अलावा, कई दस्तावेज बेतरतीब ढंग से इधर-उधर रखे हुए पाए गए, जिससे रिकॉर्ड प्रबंधन में लापरवाही का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। डीएम ने इस पर गंभीर नाराजगी जताते हुए रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

बिचौलियों की भूमिका बर्दाश्त नहीं- डीएम संतोष शर्मा

सबसे गंभीर मामला कार्यालय परिसर में दलालों की सक्रिय मौजूदगी का रहा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यालय में किसी भी प्रकार की दलाली या बिचौलियों की भूमिका बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीएम ने यह भी कहा कि एआरटीओ कार्यालय में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कर्मचारियों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मचारियों से कार्य प्रणाली की जानकारी ली और पंजीकरण, लाइसेंस, वाहन फिटनेस आदि सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर आगे से कार्यालय में इसी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने आम जनता से भी की ये अपील

इस औचक निरीक्षण से यह संदेश साफ हो गया है कि जिला प्रशासन सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है और किसी भी प्रकार की अनियमितता को सहन नहीं किया जाएगा। डीएम ने आम जनता से भी अपील की कि अगर उन्हें किसी प्रकार की असुविधा या भ्रष्टाचार की शिकायत हो, तो वे सीधे प्रशासन से संपर्क करें।

Location : 

Published :