बिना फिटनेस स्कूल वाहन चलाने पर जिलाधिकारी सख्त, प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के आदेश

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 May 2025, 11:49 AM IST
google-preferred

हापुड़: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के वाहन चलाने वाले स्कूल प्रबंधकों को नोटिस दिए जाएं। जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने उप जिलाधिकारियों को हिट एंड रन मामलों का डेटा एकत्रित कर प्रभावितों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। सभी सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग के प्रति जागरूक करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए है।

ब्लैकस्पॉट पर सुधार करे: अभिषेक पांडेय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनपद में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने ब्लैकस्पॉट सुधार को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए हैं कि निजामपुर और ततारपुर ब्लैकस्पॉट पर साइनबोर्ड लगाए जाएं और वहां दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने साफ कहा कि इन स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों की तत्काल व्यवस्था की जाए ताकि सड़क हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके। इसके साथ ही एनएचएआई को भी निर्देशित किया गया है कि ततारपुर और निजामपुर बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड डिटेक्टर लगाए जाएं, जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर नजर रखी जा सके। इसके अतिरिक्त, स्कूलों के वाहनों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन की यह पहल सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

यह रहे मौजूद

एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत कई अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य विभागीय कार्यों की समीक्षा और आपसी समन्वय को बेहतर बनाना था, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।  वही अब देखने वाली बात यह है कि, जिलाधिकारियों की यह बैठक कब तक रंग लाएगी। इस बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन किया जाता है या फिर नहीं।

Location : 

Published :