हिंदी
उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज होने के बीच पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं।
बीएल संतोष और अरुन कुमार पहुंचे लखनऊ
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ तमाम राज्यों में प्रदेश नये अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चर्चाएं जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई। इन चर्चाओं के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं।
सीएम आवास पर मीटिंग
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की मीटिंग होनी है। यह मीटिंग सीएम आवास पर अबसे थोड़ी देर बाद 6 बजे होगी बैठक। इस मीटिंग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार भी शामिल रहेंगे। लखनऊ पहुंचने पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने बीएल संतोष का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
वरिष्ठ नेताओं का यह लखनऊ दौरा बेहद अमह
दिल्ली से दो वरिष्ठ नेताओं का यह लखनऊ दौरा बेहद अमह माना जा रहा है। माना जा रहा है कि सीएम योगी से मुलाकात कर दोनों नेता संगठनात्मक मजबूती के साथ ही जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे मुद्दों पर विचार किया जायेगा। दोनों नेता इस दौरे के साथ लखनऊ और यूपी को दिल्ली के संदेश देंगे और राज्य के नेताओं के मिजाज से दिल्ली को अवगत कराएंगे।
UP News: गोलघर गोरखपुर में मशहूर ‘बेबी लैंड’ में अचानक आग, मचा हड़कंप
प्रचारकों के साथ बंद कमरे में बैठक
यह भी जानकारी है कि अरुण कुमार सोमवार सुबह से ही संघ के उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारकों के साथ बंद कमरे में बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में दोनों क्षेत्रों में संघ कार्य की वर्तमान स्थिति, स्वयंसेवकों की सक्रियता, शाखाओं के विस्तार और सामाजिक समरसता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो रही है। इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बदले सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में संघ की आगे की रणनीति पर भी मंथन हो रहा है।
रणनीतिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी से मुलाकात और चर्चाओं के बाद बीएल संतोष अलग से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से भी मुलाकात कर सकते हैं। बैठकों के इस दौर पर पूरे संगठन की नजर है। इन मुलाकातों में पार्टी के नीतिगत और रणनीतिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।
प्रदूषण से जंग: 5 सुपर फ़्रूट्स और वेजिटेबल्स, जो आपके फेफड़ों को बनाते हैं मज़बूत
लखनऊ दौरा कई मायनों में बेहद अहम
उत्तर प्रदेश से कुछ महीनों पहले संगठन और सरकार के बीच तालमेल को लेकर भी खबरें आई थीं, माना जा रहा है कि इन बैठकों से उन्हें भी दूर करने की कोशिश की जायेगी। संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का यह एक दिवसीय लखनऊ दौरा कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरे से प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर साफ हो सकती है। एक दिवसीय दौरे के बाद दोनों नेता देर शाम दिल्ली लौटेंगे।