मैनपुरी की समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को इटावा और मैनपुरी में बेहतर रेल सुविधा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने मैनपुरी और इटावा में बेहतर रेल सेवा के बाबत रेल मंत्री से मांग की है।

मैनपुरी की समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव
Mainpuri: मैनपुरी की समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने रेल सुविधाओं को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने फर्रुखाबाद–शिकोहाबाद पैसेंजर को आगरा तक बढ़ाने, कानपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस को दैनिक करने और वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस का मैनपुरी में ठहराव या विस्तार करने की मांग की है।
सांसद ने कहा कि इन मांगों से मैनपुरी सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
डिंपल यादव का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
रेल मंत्री को दिए पत्र में सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि मैनपुरी जनपद और उसके आसपास के क्षेत्रों की जनता लंबे समय से रेल सुविधाओं की कमी से प्रभावित है। इटावा से मैनपुरी की दूरी मात्र 55 किलोमीटर होने के बावजूद इस मार्ग पर कोई भी सीधी यात्री रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। इसके चलते आम यात्रियों, विद्यार्थियों और व्यापार से जुड़े लोगों को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
सपा सांसद ने पत्र में लिखा कि यदि मैनपुरी को इटावा होते हुए रेल मार्ग से जोड़ा जाता है, तो इसका लाभ केवल मैनपुरी ही नहीं बल्कि इटावा, फर्रुखाबाद, कासगंज और बदायूं जैसे कई जनपदों को भी मिलेगा। इससे क्षेत्रीय आवागमन सुगम होगा और व्यापार, शिक्षा व रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Mainpuri Police Action: मैनपुरी में पुलिस ने कसा शिकंजा, वांछित अपराधी ये हुआ बरामद
सांसद डिंपल यादव ने रेल मंत्री से मांग की है कि मैनपुरी-इटावा रेल कनेक्टिविटी को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जाए और यात्री रेल सेवाओं में सुधार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा रेल सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर भी गंभीरता से ध्यान देने की अपील की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
मैनपुरी: अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, थाना किशनी पुलिस ने दो वांछित वारंटी किए गिरफ्तार
सांसद ने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी से क्षेत्र का समग्र विकास संभव है और लोगों का समय व धन दोनों की बचत होगी। अब देखना यह होगा कि केंद्रीय रेल मंत्रालय इस मांग पर क्या कदम उठाता है।