गाजियाबाद पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में लिया यह संकल्प

आज पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान गाजियाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 June 2025, 12:24 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को गाजियाबाद में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने योगाभ्यास कर उपस्थित जनसमूह को योग के महत्व के प्रति जागरूक किया और पूरे देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस भव्य आयोजन का शुभारंभ करते हुए कहा कि "योग भारतीय मनीषा का वह अनमोल उपहार है, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक पटल पर स्थापित किया है। आज पूरी दुनिया योग की शक्ति को मान्यता दे रही है और इसे वैश्विक कल्याण के एक प्रभावशाली साधन के रूप में देख रही है।

योग से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक संतुलन संभव

अपने प्रेरणादायक संबोधन में मौर्य ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, यह तन और मन दोनों के स्वास्थ्य का माध्यम है। उन्होंने कहा कि योग, सुख, शांति, समन्वय, स्वास्थ्य और कल्याण का सफल माध्यम है। इसका नियमित अभ्यास हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग ध्यान और मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करता है, जो कि आज के सूचना क्रांति के युग में अत्यंत आवश्यक है। जहां एक ओर सूचनाओं की बाढ़ है, वहीं दूसरी ओर मानसिक एकाग्रता की कमी एक चुनौती बन गई है। योग इस समस्या का समाधान प्रस्तुत करता है।

"योग समाज में ला रहा है सकारात्मक परिवर्तन"

उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में इस बात पर भी बल दिया कि आज सेना से लेकर खेल जगत तक योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि "योग न केवल स्वास्थ्य का बल्कि आजीविका का भी साधन बन गया है।" देशभर के गांवों से लेकर शहरों तक योग दिवस पर हो रहे आयोजनों को देखकर यह स्पष्ट है कि योग अब जनआंदोलन बन चुका है।

Location :