Deoria: पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

देवरिया में एक युवती का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 April 2025, 9:32 AM IST
google-preferred

देवरिया: देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कालावन में एक युवती का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी मच गई है। गांव वालों ने शुक्रवार सुबह युवती का शव पेड़ से लटके हुए देखा।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस घटना से गांववासियों में हड़कंप मच गया है और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने सुबह खेतों की ओर जाते समय पेड़ से युवती का शव लटकता हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर गौरीबाजार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतका की हुई पहचान

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव की पहचान मुस्कान यादव (18 वर्ष) के रूप में की है। बताया जा रहा है कि मृतका, पास के ही गांव लबकनी की रहने वाली थी। मृतका के पिता का नाम मुन्ना यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवया है।

गुरुवार से ही थी लापता

घटना के बाद से ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार, मुस्कान यादव गुरुवार की शाम से घर से लापता थी, लेकिन परिवार वालों ने सोचा कि वह कहीं रिश्तेदारों के यहां गई होगी।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है ताकि कोई ठोस सुराग मिल सके। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी ने युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया है।

परिजनों से की जा रही पूछताछ

गौरीबाजार थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मृत्यु के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही मृतका के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि युवती किन परिस्थितियों में घर से निकली थी और उसकी मानसिक स्थिति कैसी थी।

इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। परिजन गहरे सदमे में हैं और युवती की मौत के पीछे की वजह जानने को लेकर बेचैन हैं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 25 April 2025, 9:32 AM IST