

देवरिया के खुखमदू थावा क्षेत्र अंतर्गत गाव मुजरी खुर्द में सोपवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया में युवक की निर्मम हत्या
देवरिया : उत्तर प्रदेश के जनपदों में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जहां फिर एक बार यूपी के जनपद देवरिया में भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। देवरिया के खुखमदू थावा क्षेत्र अंतर्गत गाव मुजरी खुर्द में सोपवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 23 साल के आदित्य गौड़ के रूप में हुए है। मृतक का नाम हरि प्रकाश गौड़ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच की जा सके।
शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि रविवार की रात मृतक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर घर से बुलाया था। इसके बाद से वह गायब था और सोमवार सुबह उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला। पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों से गहन पूछताछ की गई है और कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं ताकी पता चल सके युवक को लास्ट टाइम कब देखा गया था।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है- चाहे वो आपसी रंजिश हो, कोई पुरानी दुश्मनी हो या फिर किसी और वजह से रची गई साजिश। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से तत्काल न्याय की मांग कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।