चंदौली में दिल्ली डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, मां और बेटे की हत्या कर फरार हुआ था नौकर

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिल्ली के लाजपत नगर में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को डीडीयू जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 3 July 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में दिल्ली के लाजपत नगर में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार देर रात दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में हुई दोहरी हत्या के इस आरोपी को डीडीयू (पं. दीनदयाल उपाध्याय) जंक्शन से धर-दबोचा गया। गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की सूचना पर की गई, जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और मुगलसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस महत्वपूर्ण आरोपी को पकड़ा।

दिल्ली से मिली थी सूचना, पुलिस ने रातोंरात बिछाया जाल

लाजपत नगर में अपने मालकिन और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी मुकेश पासवान ट्रेन के माध्यम से बिहार भागने की फिराक में था। लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा साझा की गई गुप्त सूचना पर चंदौली पुलिस ने डीडीयू जंक्शन को घेर लिया और संदिग्धों की निगरानी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद बिहार के वैशाली जिले के जनदहा थाना क्षेत्र निवासी मुकेश पासवान, पुत्र नरेश पासवान, पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Chandauli Police Action in Delhi Double Murder Case

मुगलसराय पुलिस ने आरोपी को किया कस्टडी में

कई वर्षों से करता था काम, विश्वासघात कर की हत्या

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुकेश पासवान पिछले कई वर्षों से दिल्ली में मृतका की कपड़े की दुकान पर काम करता था और परिवार का भरोसेमंद व्यक्ति माना जाता था। लेकिन मंगलवार की रात मुकेश ने विश्वासघात करते हुए मालकिन और उसके बेटे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आर्थिक विवाद और विश्वासघात के संकेत मिले हैं।

मुगलसराय पुलिस ने लिया कस्टडी में

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मुगलसराय पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लाइन में उच्च अधिकारियों की निगरानी में पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस की टीम चंदौली के लिए रवाना हो चुकी है और आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया जाएगा।

पुलिस अधिकारी का बयान

इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया, डबल मर्डर केस के आरोपी को दिल्ली पुलिस की सूचना पर डीडीयू जंक्शन से गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने मिलकर यह गिरफ्तारी की है। आरोपी की पहचान मुकेश पासवान के रूप में हुई है, जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा।

एक तरफ जहां हत्या जैसे जघन्य अपराध की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों की निगरानी भी और कड़ी कर दी गई है। अब पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस की अगली कार्रवाई और पूछताछ के नतीजे सामने आने बाकी हैं।

Location : 

Published :