अयोध्या के होटल में युवक-युवती की लाश और पिस्टल…हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों के शव होटल के कमरे में खून से सने मिले, जिन पर गनशॉट इंजरी के निशान हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 14 July 2025, 8:32 AM IST
google-preferred

Ayodhya News: अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानोपाली चौकी इलाके में स्थित एक होटल में सोमवार सुबह एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों के शव होटल के कमरे में खून से सने मिले, जिन पर गनशॉट इंजरी के निशान हैं। मौके से एक पिस्टल, दो खाली कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई है। पुलिस पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मान रही है, लेकिन हत्या या आत्महत्या की पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही अयोध्या कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि युवक-युवती रविवार सुबह करीब 10 बजे होटल पहुंचे थे और एक कमरा बुक कराया था। आईडी के तौर पर सिर्फ युवक ने पहचान दी थी, जिससे उसकी पहचान आयुष गुप्ता (पुत्र अशोक कुमार), निवासी देवरिया के रूप में हुई है। युवती की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन वह बाराबंकी जनपद की रहने वाली बताई जा रही है।

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे

होटल स्टाफ ने बताया कि जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई और दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा और दोनों के शव कमरे के भीतर पड़े पाए।

मौके से मिला हथियार, कारतूस और खून के धब्बे

सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि कमरे से एक पिस्टल, दो खाली कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। प्राथमिक जांच में दोनों को गोली लगने से मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन ये आत्महत्या का मामला है या हत्या का, इसकी पुष्टि विस्तृत जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी।

एसपी सिटी ने दी जानकारी

घटना के संबंध में एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया, "अयोध्या कोतवाली को सूचना मिली थी कि एक होटल में युवक और युवती रुके हुए हैं, जो कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दोनों के शव कमरे में पड़े मिले। मौके से एक हथियार भी मिला है। प्रथम दृष्टया मामला गनशॉट इंजरी का है, लेकिन सटीक जानकारी फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।"

पहचान और संबंधों की हो रही जांच

पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। युवती की पहचान और उसके परिवार से संपर्क की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। दोनों के आपसी संबंधों को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा भी खंगाल रही है।

इन एंगल पर भी जांच शुरू

घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और होटल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। होटल में प्रवेश के समय युवती की आईडी न लिए जाने को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने होटल में बाहरी मेहमानों की निगरानी और आईडी सत्यापन की प्रक्रिया को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई है। यह घटना प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की है या फिर हत्या का कोई षड्यंत्र, इसका खुलासा परिजनों और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

Location : 

Published :