

जिले में एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बहू ने ससुर पर लगाया आरोप
जालौन: जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। महिला का कहना है कि ससुर ने उसे घर में अकेला पाकर बुरी नियत से छूने का प्रयास किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घर में अकेली थी महिला
कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आराजी लेन निवासी बसंती पत्नी जितेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत में कहा कि वह 12 जून को जब घर में अकेली थी तो उसके ससुर नारायण सिंह पुत्र खचेरे ने शराब के नशे में आकर उसके साथ छेड़खानी की। महिला के अनुसार, ससुर ने उसे जबरन पकड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने खुद को छुड़ाकर घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई।
पुरानी रंजिश और मारपीट का भी लगाया आरोप
पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में यह भी बताया कि उसका ससुर नारायण सिंह और जेठ संजीत कुमार, उसके पति जितेंद्र कुमार से रंजिश रखते हैं। इसी कारण वे परिवार में आए दिन तनाव व मारपीट की स्थिति उत्पन्न करते हैं। बसंती के अनुसार, 1 जून को भी उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और इसकी शिकायत कोतवाली में की गई थी। इसी बात से नाराज होकर ससुर ने 12 जून को अश्लील हरकत की।
जान से मारने की धमकी का भी आरोप
महिला ने बताया कि जब उसने विरोध किया और घर से बाहर निकली तो ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से वह डरी और सहमी हुई है। उसे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है।
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता बसंती ने पुलिस अधीक्षक जालौन से न्याय की मांग करते हुए कहा कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए और आरोपी ससुर के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें सजा दिलाई जाए। साथ ही उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि वह और उसका परिवार सुरक्षित रह सके। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।