Crime News: बाराबंकी में बारात से लौट रहे युवक से लूट, नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

बारात से देर रात लौट रहे युवक को नकाबपोश लुटेरों ने अपना निशाना बना लिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 11 May 2025, 12:25 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। देर रात एक युवक जब बारात से लौट रहा था, तभी नकाबपोश लुटेरों ने उसे निशाना बना लिया। यह घटना सहापुर गांव के पास स्थित नहर के निकट घटी, जहां बदमाशों ने पीड़ित से कीपैड मोबाइल और 5 हजार रुपये नकद लूट लिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान राम सनेही के रूप में हुई है, जो निंदुरी गांव का निवासी है। घटना के तुरंत बाद राम सनेही ने डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के जंगलों में बदमाशों की खोजबीन शुरू की। हालांकि, काफी प्रयासों के बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी और लुटेरे मौके से फरार हो गए।

लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फारार

राम सनेही ने बताया कि वह एक बारात से देर रात घर लौट रहा था। जैसे ही वह सहापुर गांव के पास स्थित नहर के करीब पहुंचा, वैसे ही झाड़ियों से अचानक तीन नकाबपोश युवक निकले और उसे घेर लिया। उन्होंने मारपीट करते हुए उसकी जेब से 5 हजार रुपये और एक कीपैड मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले।

पुलिस कर रही संभावित ठिकानों पर छापेमारी

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद अगले दिन इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है और आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

बाराबंकी में युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी और इस तरह के नकाबपोश लुटेरों को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर राम सनेही को न्याय दिलाएगी।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 11 May 2025, 12:25 PM IST

Related News

No related posts found.