Crime News : सहसवान मंडी में व्यापारियों की दुकानों में सेंधमारी, दहशत का माहौल; जानें पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंडी में अचानक बवाल हो गया, यहां पर बदमाशों ने व्यापारियों के गल्लों पर हाथ साफ कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 3 May 2025, 6:08 PM IST
google-preferred

बदायूं: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंडी समिति में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार गल्ला व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर नगदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सहसवान मंडी समिति में चार गल्ला व्यापारियों –राजीव अग्रवाल, सलीम खान, मनोज कुमार और नसीम अहमद की दुकानों के ताले बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा तोड़े गए। चोरों ने दुकानों में रखी नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो उन्हें ताले टूटे मिले और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

व्यापारियों ने मचाया शोर

घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों ने शोर मचाया और मौके पर अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर सहसवान कोतवाली पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू कर दी है।

व्यापारियों में भय का माहौल

चोरी की यह वारदात मंडी समिति जैसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई है, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है। व्यापारी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कहा कि मंडी क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जिससे दिन-प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

व्यापारियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर मंडी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि मंडी क्षेत्र में सुरक्षा के लिए रात में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और जल्दी से जल्दी चोरों को पकड़कर कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 3 May 2025, 6:08 PM IST

Related News

No related posts found.