Crime in UP: गोरखपुर में चोरों का आतंक, एक घर से लाखों के जेवर और नकदी की साफ

पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूसड़ (हैदगंज) गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने अजय कुमार चौरसिया के घर में घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 September 2025, 7:47 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूसड़ (हैदगंज) गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने अजय कुमार चौरसिया के घर में घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को झकझोर दिया, बल्कि पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

पीड़ित अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि 3 सितंबर की रात, जब पूरा परिवार गहरी नींद में था, अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए। चोरों ने आलमारी तोड़कर सोने का चैन, कंगन, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमके, पुई धागा सहित कई कीमती आभूषण और करीब 60,000 रुपये नकद चुरा लिए।

सुबह जब परिवार ने खुली आलमारी और बिखरा सामान देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पिपराइच पुलिस को दी गई।

ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा पर सवाल

इस चोरी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इलाके में चोरियां बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधी बेखौफ हो रहे हैं। गांव के राम प्रसाद ने बताया, "रात में गश्त का नामोनिशान नहीं होता। अगर पुलिस सक्रिय हो तो ऐसी घटनाएं रुक सकती हैं।" ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस का दावा

पिपराइच थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क

चोरी की इस घटना ने अजय कुमार चौरसिया और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अजय ने बताया, "चोरों ने हमारी सालों की मेहनत की कमाई लूट ली। हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़े और हमें हमारा सामान वापस मिले।"

क्षेत्र में बढ़ता अपराध का ग्राफ

पिपराइच क्षेत्र में हाल के महीनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और रात में गश्त की कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर और सतर्क हो गए हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े

हालांकि, पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के दावे करती है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि जमीनी हकीकत कुछ और है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और रात में पुलिस गश्त को और प्रभावी किया जाए।

कुख्यात अपराधी पर सख्ती, गोरखपुर में इरशाद अहमद को दुराचारी करार; हिस्ट्रीशीट खोली गई

फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और पीड़ित परिवार इंसाफ की आस में है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहस छेड़ दी है। देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले का खुलासा कर पाती है और चोरों को पकड़कर ग्रामीणों के मन में बनी दहशत को कम कर पाती है।

Location :