Crime in Raebareli: शादी में दावत के बजाय बरसी लाठियां! रायबरेली में दबंगों का तांडव, महिलाएं भी नहीं रहीं सुरक्षित

रायबरेली जनपद के ऊंचाहार नगर में एक शादी समारोह उस समय खून-खराबे में बदल गया जब कुछ दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 June 2025, 5:13 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली जनपद के ऊंचाहार नगर में एक शादी समारोह उस समय खून-खराबे में बदल गया जब कुछ दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में महिलाओं समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला? 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   घटना कुशल भवन में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान हुई, जहां प्रतापगढ़ के नवाबगंज कस्बे से आए फरहान और उनके परिजन शामिल होने पहुंचे थे। फरहान ने बताया कि वे रईस अंसारी के निमंत्रण पर शादी में शरीक हुए थे, लेकिन तभी एजाज नाम के एक व्यक्ति ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया गया, तो एजाज ने अपने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर फरहान और उसके भाई रूमान को बुरी तरह पीट दिया।

महिलाओं के साथ धक्का मुक्की

फरहान की बहन और पत्नी, जो बीच-बचाव के लिए आगे आईं, उन्हें भी दबंगों ने नहीं छोड़ा। महिलाओं को धक्के मारकर जमीन पर गिरा दिया गया और डंडों से हमला किया गया। घायलों में महिलाएं, बच्चे और अन्य परिवारजन शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, वे लोग शादी से बाहर निकलकर जब गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, तभी हमलावर फिर से वहां पहुंच गए और दोबारा हमला बोल दिया।

सभी का इलाज जारी

आफरीन बानो, जो कि पीड़ित परिवार की सदस्य हैं, ने बताया कि वह हमलावरों को पहचानती नहीं हैं, लेकिन दबंगों ने पहले समारोह के अंदर और फिर बाहर भी हमला किया। घायलों को सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती कराया गया, जहां तैनात डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सभी का इलाज जारी है और हालत अभी स्थिर है।

मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया है। एक खुशी का माहौल अचानक हिंसा में कैसे तब्दील हो गया, यह सभी के लिए चौंकाने वाला है।

Location : 

Published :