

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हैरान करने वाला मामला सामनए आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस कार्रवाई में जुटी(सोर्स-इंटरनेट)
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से हत्याकांड का मामला सामने आया है। पूरा मामला जखौरा थाना क्षेत्र का है। जहां ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय राकेश अहिरवार के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राकेश का शव गांव के बाहर स्थित एक मंदिर के पास निर्माणाधीन सीढ़ियों की लोहे की रेलिंग से लटका हुआ पाया गया।
राकेश शुक्रवार को दिल्ली से एक कंटेनर लेकर अपने गांव नंदनवारा लौटा था। परिवार के साथ शाम का खाना खाने के बाद वो सोने चला गया। जिसके बाद आरोपी ने मौका पाकर राकेश को मार डाला।
राकेश का शव गांव के बाहर स्थित एक मंदिर के पास निर्माणाधीन सीढ़ीयों की लोहे की रेलिंग से लटका हुआ मिला। राकेश के शव को देखकर पूरे गांव में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी यहां रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी।
इस मामले में परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस वारदात के बाद से ही ग्रीमाणों में हत्याकांड़ को लेकर बहुत ज्यादा आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
राकेश की पत्नी ने दावा किया है कि शुक्रवार रात को उसके कुछ दोस्तों ने पार्टी के दौरान उसके पति से पैस छीन लिए। इसके बाद राकेश को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई। राकेश की पत्नी के इस आरोप से पता चलता है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं है बल्कि हत्या का है।
पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के परिवार से बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी जिला अस्पताल में भेजा । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस ने गांव में जाकर हत्या के संदर्भ में आस-पास के लोगों से पुछताछ किया ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राकेश एक ईमानदार और मेहनती इंसान था। उसकी इतनी संदिग्ध परिस्थिति में मौत होना पूरे गांव के लिए चिंता का विषय है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि न्याय मिल सके और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।