

देहरादून के नेहरू कॉलोनी में शनिवार को एक दुखद वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
युवक ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून: जनपद की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के दंपती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान उदयपुर राजस्थान निवासी रुपेश और उनकी पत्नी रेशमा के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अजबपुर कलां निवासी ज्योति शर्मा ने पुलिस को घटना की सूचना दी। उसने एंबुलेंस को फोन कर बताया कि उनके रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में राजस्थान के रहने वाले रुपेश और उनकी पत्नी रेशमा की तबीयत खराब हो रही है।
सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन एंबुलेंस से पहुंचने से पहले ही रेशमा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद रुपेश को दून अस्पताल पहुंचाया गया। यहां रुपेश की भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो मकान में महिला की लाश पड़ी थी।
जानकारी के अनुसार उदयपुर राजस्थान के रहने वाले दंपति रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में किराए पर रहते है। दोनों एक होटल में सफाई कर्मचारी थे। दोनों साथ ही काम पर जाते थे।
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया है कि यह दंपती करीब 15 दिन पहले ही इस मकान में रहने के लिए आया था। इससे पहले वह दीपनगर में ही एक दूसरे मकान में रहते थे। दोनों एक होटल में सफाई कर्मचारी थे। अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था।
एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में यही बात सामने आ रही है कि दोनों ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। दोनों के फोन नंबर की जांच की जा रही है। इसके अलावा उनके कार्यस्थल पर भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। पुलिस दंपति की संदिग्ध मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।