Crime in Budaun: नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

बदायूं में शराब के ठेके के सामने नाले में एक युवक का पड़ा मिला शव। जिसके बाद वहां के आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 1 May 2025, 7:08 PM IST
google-preferred

बदायूं: मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाइवे पर सनसनीखेज़ का मामला सामने आया है, जहां शराब के ठेके के सामने नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसके बाद वहां के आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। जांच के दौरान मृतक की पहचान नीरज सिंह के रूप में हुई, जो बिसौली के मोहल्ला कटरा का निवासी था।

हादसा या हत्या क्या है मामला

पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से छानबीन की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत कैसे हुई—क्या यह हादसा था, आत्महत्या या हत्या—इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को किसी गहरे विवाद या संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने युवक को ठेके के आसपास आखिरी बार देखा था, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और नीरज के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। नीरज की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।

गल्ला गोदाम के पास मिला शव

मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित गल्ला गोदाम के पास स्थित शराब ठेके के सामने का है। परिवार के लोगों ने बताया कि नीरज बुधवार शाम आठ बजे घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। गुरुवार को उनका शव मिलने की सूचना मिली, तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि नीरज घड़ी मिस्त्री थे और शराब पीने के आदी थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी।

पहले भी हुई ऐसी घटना

ऐसी ही एक घटना फर्रुखाबाद में भी हुई थी, जहां गल्ला मंडी स्थित देशी शराब के ठेके के पास नाली में युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस शव को बाहर निकाला। कुछ देर बाद वहां पहुंचे भाई ने शव की पहचान कर ली। भाई ने बताया उसका भाई शराब पीने का आदी था।

लोगों ने दी पुलिस को सूचना

गल्ला मंडी स्थित देशी शराब के ठेके के पास नाली में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा गया। शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। राजेश गांव प्रेमनगर में रहकर सिलाई का काम करते हैं। राजेश ने बताया कि यह उनका भाई अमित है। वह शराब पीने का आदी था। अक्सर नशे की हालत घर पर गाली गलौज व मां चमेली देवी से मारपीट करता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओवरडोज शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। अमित नौ भाई-बहन में सबसे छोटा था। उसके भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। एक बहन है। अमित अविवाहित था।

Location : 

Published : 

No related posts found.