Crime in Barabanki: मंगनी के बाद बदल गया वर पक्ष का रंग, फिर जो हुआ वो दिल दहला देगा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 June 2025, 12:47 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां मंगनी के बाद दहेज की बढ़ती मांगों से आहत एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह पूरा मामला कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक तयशुदा विवाह में अचानक विवाद खड़ा हो गया और अंततः रिश्ता ही टूट गया।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,, एक व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री का रिश्ता करीब एक साल पहले शान वारिस नामक युवक से तय किया था, जो थाना रामनगर क्षेत्र के कटरा, मजरे सुक्रियामऊ गांव का रहने वाला है। मंगनी की रस्म भी धूमधाम से की गई थी, जिसमें लड़की वालों ने 11,000 रुपये की सोने की अंगूठी दी थी।

एक लाख रुपये नकद की मांग

सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन धीरे-धीरे लड़के वालों का रवैया बदलने लगा। लड़की पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष ने शादी की तारीख टालनी शुरू कर दी और अलग-अलग बहानों से 90,000 रुपये भी ले लिए। इसके बाद वर पक्ष ने एक लिस्ट थमा दी जिसमें मोटरसाइकिल, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी, कूलर और सोने की चेन सहित एक लाख रुपये नकद की मांग की गई थी।

लड़की के पिता ने जब इतनी बड़ी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने साफ शब्दों में शादी से इनकार कर दिया। इस बात की जानकारी जब युवती को हुई, तो वह मानसिक रूप से टूट गई और गुस्से-गम में आकर कीटनाशक पी लिया।

आरोपी वर पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

परिजनों ने तुरंत उसे फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी वर पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

परिवारजनों की मांग

ग्रामीणों और परिवारजनों की मांग है कि दहेज लोभियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है – यह मामला केवल दहेज का है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसका खुलासा जल्द किया जाएगा। बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

Location :