Raebareli News: विद्युत उपकेंद्रों पर छंटनी के खिलाफ संविदा कर्मियों का धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

छंटनी के विरोध में विद्युत उपकेंद्रों पर काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा दिया है। पूरी खबर के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2025, 4:29 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश रायबरेली जनपद से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि जनपद में छटनी के विरोध में विद्युत उपकेंद्रों पर काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय मे प्रदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष के साथ अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

संविदा कर्मचारियों की बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, अनुज कुमार रावत, विजय कृष्ण चौरसिया, मधुकर सिंह व अरविंद कुमार ने कहा कि संविदा कर्मचारियों से मार्च व अप्रैल में काम कराने के बाद भी उनकी उपस्थिति भेजने में कटौती की जा रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

परिचालन व अनुरक्षण के लिए 36 कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश
नरेंद्र सिंह, हरिओम यादव, अभय श्रीवास्तव, रामकुमार पाल, आजम खान, रामस्वरूप, जावेद अख्तर, धर्मेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार तिवारी, सुजीत कुमार व राजेश यादव ने कहा कि विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन व अनुरक्षण के लिए 36 कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश है। इसके सापेक्ष अब तक शहरी क्षेत्र में 19 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 13 कर्मचारियों को तैनात करने की बात कही जा रही है।

प्रदर्शन का कारण
इससे एक तरफ जहां पिछले कई वर्षों से काम कर रहे बिजली कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे, तो दूसरी ओर शेष कर्मचारियों पर काम का अधिक बोझ होने के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी। इससे विभाग का काम भी प्रभावित होगा। जिसके चलते वह यह प्रदर्शन कर रहे हैं और डीएम को अपनी परेशानी समझा रहे हैं।

संविदा कर्मचारियों की अन्य घटना
संविदा कर्मचारियों की परेशानी केवल रायबरेली में नहीं बल्कि यूपी के अन्य राज्यों में भी देखी गई है। दो दिन पहले महराजगंज के बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने अपनी वेतन की मांग को लेकर धरना दिया और नारेबाजी की। बता दें कि कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें तीन दिन के अंदर वेतन नहीं दिया गया तो वह काम बंद कर देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब डिवीजन महराजगंज के विद्युत संविदा कर्मचारियों को मार्च महीने की सैलरी अभी तक नहीं मिली है। जिसको लेकर वह धरना प्रदर्शन पर उतरे थे और चेतावनी जारी की। इस बीच अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड महराजगंज ओपी सिंह ने दिलासा दिया कि व जल्द इसपर कार्य करेंगे।

Location :