Bulandshahr बुलंदशहर जनपद के अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव में तीन दिन पूर्व हुए भीषण ट्रैक्टर-कैंटर टक्कर हादसे में कई लोगों की मौत और गंभीर रूप से घायल होने की खबर ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे के बाद अब कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है और पीड़ितों की मदद की मांग के साथ सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पार्टी का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रफायतपुर, भेसोरा खुर्द और बसंत नगर पहुंचा। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और घायलों के इलाज की जानकारी ली।
अस्पतालों का भी किया दौरा, इलाज में लापरवाही पर जताई नाराजगी
प्रतिनिधिमंडल ने कमला अस्पताल और नीलम अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की। उनकी स्थिति के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व सांसद सत्या बहन, पूर्व विधायक विवेक बंसल, कासगंज कोऑर्डिनेटर अजय शर्मा, शहर कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अदनान मियां सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
बुलंदशहर हादसे में मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी लापरवाही पर उठाए सवाल, 5-10 लाख रुपये मुआवजे और घायलों के मुफ्त इलाज की मांग की।#Bulandshahr #Congress pic.twitter.com/mr23Z1CqdH
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 27, 2025
सरकारी अस्पतालों में इलाज न होना चिंता का विषय
पूर्व विधायक विवेक बंसल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि हादसे के बाद घायल लोगों को सरकारी अस्पतालों में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। मजबूर होकर पीड़ित परिवार प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, जबकि उनके पास इतने संसाधन नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जब इस मामले को लेकर सीएमएस से फोन पर बात की गई, तो उन्हें आग्रह किया गया कि घायलों का इलाज मानवीय दृष्टिकोण से किया जाए और सरकारी व्यवस्था को संवेदनशील बनाया जाए।
Road Accident: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार 9 की मौत
सरकार से की 5 से 10 लाख मुआवजे की मांग
पूर्व विधायक ने कहा कि सभी मृतक बेहद गरीब किसान परिवारों से हैं और उनके लिए यह हादसा एक अपूरणीय क्षति है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि प्रत्येक मृतक के परिजन को कम से कम 5 से 10 लाख रुपये का मुआवजा दे और घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि घोषित मुआवजा राशि को शीघ्र वितरित किया जाए ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके।
कैलाश हॉस्पिटल पर भी लगाए गंभीर आरोप
पूर्व विधायक बंसल ने बताया कि मृतक रामचरण के साले मुकेश ने उन्हें जानकारी दी कि खुर्जा स्थित कैलाश हॉस्पिटल ने गंभीर रूप से घायल मरीजों को भर्ती नहीं किया, जबकि यह अस्पताल भाजपा सांसद के अधीन बताया जाता है। उन्होंने इसे घोर संवेदनहीनता करार देते हुए जिला प्रशासन से निजी अस्पतालों की जवाबदेही तय करने की मांग की।