ईश्वर का नाम लेते हुए 11 की मौत: बुलंदशहर में श्रद्धालुओं की आस्था बनी अंतिम सफर, जानें कैसे हुआ था हादसा

बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर ने मचाया कोहराम। हादसे में अब तक 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 45 घायल है। कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं की आस्था का यह सफर मातम में बदल गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 August 2025, 6:48 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर हुआ एक भीषण सड़क हादसा श्रद्धालुओं के लिए त्रासदी बन गया। अरनिया बाईपास के पास एक खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 45 अन्य घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

घटना रात करीब 1:45 बजे की है। कासगंज जिले के रफातपुर, मिलकिनिया, बसंतनगर, नगला बिहारी और भैंसोड़ा बुजुर्ग गांवों से 67 श्रद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी मंदिर जा रहे थे। यह यात्रा हर साल की तरह इस बार भी शुरू हुई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में यह यात्रा दुखद हादसे में बदल गई।

कैसे हुआ हादसा?

हादसे से पहले श्रद्धालु कुछ समय के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को घटाल गांव के पास लघुशंका के लिए रोके हुए थे। उसी समय तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई और फिर पलट गई। इस दौरान कई श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए तो कई सड़क पर दूर तक जा गिरे।

22 बच्चे भी थे सवार

हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में 22 बच्चे भी सवार थे। कुछ लोग नीचे उतर चुके थे, जबकि अधिकतर अंदर बैठे हुए थे- कुछ सो रहे थे, कुछ भजन गा रहे थे। किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

मौके से फरार हुआ ट्रक चालक

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 8 लोगों को अस्पताल में मृत घोषित किया गया, जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। घायलों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 42 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 26 August 2025, 6:48 AM IST