

दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर और समीप स्थित प्राचीन नैसर्गिक कुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंड के दोनों छोर को जोड़ने वाला सस्पेंशन ब्रिज (झूला पुल) शीघ्र बनाया जाए।
सीएम योगी ने किया पूजन
Gorakhpur: गोरखपुर में शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर पूर्वांचल की लोक आस्था के प्रमुख केंद्र बुढ़िया माई मंदिर में सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कुसम्ही जंगल स्थित इस प्राचीन धाम में पहुंचे और मां भगवती की आराधना की। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए परंपरागत विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न की।
दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर और समीप स्थित प्राचीन नैसर्गिक कुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंड के दोनों छोर को जोड़ने वाला सस्पेंशन ब्रिज (झूला पुल) शीघ्र बनाया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा को इसकी कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया। फिलहाल श्रद्धालु नाव के सहारे कुंड पार करते हैं, लेकिन पुल बन जाने से न केवल आवाजाही आसान होगी बल्कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और त्वरित मार्ग भी उपलब्ध होगा।
सीएम योगी के साथ विधायक महेंद्रपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य उर्फ सतुआ बाबा, कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्रदास सहित अनेक संत-महात्मा व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री का स्वागत जयकारों और परंपरागत उल्लास के बीच किया गया।
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद छोटे-छोटे बच्चों से भी आत्मीय मुलाकात की। बच्चों से उन्होंने बातचीत की और उन्हें स्नेहपूर्वक चॉकलेट भी भेंट की। मुख्यमंत्री का यह सहज और अपनापन भरा व्यवहार देखकर बच्चे उत्साहित हो उठे और श्रद्धालुओं में भी हर्ष की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है कि बुढ़िया माई मंदिर पूर्वी उत्तर प्रदेश की लोक आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है। वर्षों तक उपेक्षित रहे इस धार्मिक स्थल का सुंदरीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी का कार्य मुख्यमंत्री योगी की पहल पर ही संभव हो सका है। अब झूला पुल के निर्माण से यहां श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।