Etah News: एटा मेडिकल कॉलेज गेट पर दो पक्षों में भिड़ंत, आधे घंटे तक चली मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के गेट पर शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 May 2025, 2:51 PM IST
google-preferred

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के गेट पर शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब किसी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला, जिसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचती और चप्पलों से मारती नजर आ रही हैं। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और स्थिति को नियंत्रित करने में असफल नजर आए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

आधे घंटे तक चलता रहा हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना दोपहर के करीब की है जब मेडिकल कॉलेज के गेट पर दो गुटों के बीच अचानक कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। लगभग आधे घंटे तक दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को लात-घूंसों और चप्पलों से पीटते रहे। कई राहगीर इस दौरान मौके पर रुक गए और तमाशबीन बनकर इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे।

महिलाएं भी रहीं हमलावर

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पक्ष की कई महिलाएं दूसरे पक्ष की एक महिला को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटती हैं और उस पर चप्पलों और थप्पड़ों से वार करती हैं। वहीं कुछ अन्य महिलाएं एक युवक को भी पीटती नजर आती हैं। इस हमले में युवक को गंभीर चोटें भी आई हैं।

पुलिस पर उठे सवाल

घटना के दौरान पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वीडियो में वे किसी भी तरह की प्रभावी कार्रवाई करते नहीं दिखाई दिए। कुछ लोग वीडियो में यह कहते हुए भी नजर आए कि "पुलिस बस खड़ी देख रही है।" बाद में 112 डायल पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल युवक दीपक व एक महिला को गाड़ी में बैठाकर ले गई।

पीड़ित युवक की आपबीती

मारपीट में घायल हुए युवक दीपक ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस चालक के रूप में कार्यरत है। उसके अनुसार, जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की, उनसे उसका पुराना विवाद चल रहा है और इसी वजह से उसे निशाना बनाया गया। दीपक ने कहा कि घटना के दौरान उसकी कोई गलती नहीं थी, फिर भी उसे पीटा गया।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की सटीक जानकारी मिल सके।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 10 May 2025, 2:51 PM IST

Advertisement
Advertisement