आस्था, सुरक्षा और भव्यता का संगम: चौक खिचड़ी मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM ने दिए सख्त निर्देश

महराजगंज के ऐतिहासिक खिचड़ी मेले के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में नगर पंचायत चौक में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, विद्युत, स्वास्थ्य और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अहम निर्देश दिए गए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 January 2026, 11:30 AM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े खिचड़ी मेले के सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं भव्य आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में नगर पंचायत चौक कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खिचड़ी मेले की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिचड़ी मेला जनपद की पहचान और आस्था से जुड़ा आयोजन है, ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में हेल्थ कैंप, खोया-पाया केंद्र, जूता-चप्पल घर, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही निचलौल एवं महराजगंज मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार स्थापित करने और पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाने पर जोर दिया।

कोहरे की चादर में लखनऊ: हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित, उड़ानें भटकीं; यात्री हुए बेहाल

दो पार्किंग स्थल रिजर्व रखने का निर्देश

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, निचलौल एवं झंझनपुर मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने और पर्याप्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आपातकालीन परिस्थितियों के लिए कम से कम दो पार्किंग स्थल रिजर्व रखने को भी कहा गया। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी बैरीकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छता को लेकर मेला परिसर में तीन शिफ्ट में सफाईकर्मियों की तैनाती, महिला एवं पुरुष शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था और नियमित सफाई पर विशेष बल दिया गया। वहीं विद्युत सुरक्षा के मद्देनज़र विद्युत खंभों पर 8 फीट तक इंसुलेशन और 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला: अपात्रों को लाभ दिलाने वाली हरखोड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान के अधिकार सीज

सीसीटीवी से होगी निगरानी

इसके अलावा, मेला परिसर में पीए सिस्टम लगाने, एकीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद, जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर तहबाजारी एवं झूलों की स्थापना के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, ईओ नगर पंचायत चौक ओमप्रकाश यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि अजय राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 3 January 2026, 11:30 AM IST