

यूट्यूबर सोनू सिंह द्वारा फेसबुक पर की गई विवादास्पद टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
यूट्यूबर सोनू सिंह के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
चंदौली: यूट्यूबर सोनू सिंह द्वारा फेसबुक पर की गई विवादास्पद टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया है। सोनू सिंह ने अपने फेसबुक पेज 'हेलो मित्र' पर भाजपा कार्यकर्ताओं की तुलना एक आर्केस्ट्रा की भीड़ से करते हुए टिप्पणी की, जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपमानजनक और अभद्र बताया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मामले को लेकर भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता गुरुवार को मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशाल तिवारी, जो पिछले 35 वर्षों से पार्टी से जुड़े हैं, ने यूट्यूब चैनल पर लगातार पार्टी और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर आपत्ति जताई है। कार्यकर्ताओं ने यूट्यूब चैनल को तत्काल बंद करवाने की मांग भी उठाई है।
कोतवाल गगन राज सिंह ने कार्यकर्ताओं को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है, और तकनीकी टीम इसकी गहराई से जांच करेगी। पुलिस यह भी जांच करेगी कि यूट्यूबर की ओर से की गई टिप्पणी किसी विशेष समुदाय या दल की छवि को ठेस पहुंचाने के इरादे से तो नहीं की गई।
भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने यूट्यूबर सोनू सिंह के खिलाफ उठाई आवाज
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और नगर की प्रमुख नेता गीता रानी गुप्ता ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, यह चैनल केवल पार्टी के खिलाफ जहर उगल रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधर हैं, लेकिन उसकी आड़ में किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है।
भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी कोतवाली पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि यदि मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे इस मुद्दे को प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष उठाएंगी।
शिकायत दर्ज कराने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष कुंदन सिंह, उपाध्यक्ष विशाल तिवारी, महामंत्री भारत चौहान, गोविंद केसरी, सभासद विकास सिंह, महेंद्र पटेल, सुनील विश्वकर्मा और नितिन गुप्ता शामिल रहे। इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष रघुवंशी, नगर अध्यक्ष सौरव जायसवाल तथा कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई विवादास्पद सामग्री को भी तकनीकी तौर पर खंगाला जा रहा है।