Chandauli News: अलीनगर में गोतस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार, तीन गोवंश बरामद

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गोतस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 1 June 2025, 11:53 AM IST
google-preferred

चंदौली: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोतस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो वाहनों में भरकर ले जाए जा रहे तीन गोवंश और एक धारदार हथियार (चापड़) बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई, जिसमें मुखबिर की सूचना पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई आलमपुर नहर के पास चेकिंग अभियान के दौरान की। सूचना मिलने पर अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा की अगुवाई में एक टीम गठित की गई, जिसमें तत्परता से दो संदिग्ध वाहनों को रोका गया। जांच के दौरान टाटा इंद्रा मैजिक (UP65KT5145) और टाटा मैजिक ACE (UP65LT1488) से तीन गोवंश बरामद किए गए। साथ ही, एक चापड़ भी मिला, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि गोवंश को काटने की तैयारी की जा रही थी।

अलीनगर में दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भदोही निवासी राकेश कुमार मिश्रा (45 वर्ष) और मिर्जापुर निवासी विवेक पटेल (20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि राकेश कुमार मिश्रा वर्तमान में चंदौली के मुगलसराय इलाके में रह रहा था और यहीं से गोतस्करी की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

Cow smuggling racket busted in Chandauli

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव कुमार सिसोदिया ने पर्यवेक्षण किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के स्पष्ट निर्देश थे कि जिले में गोतस्करी जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दोनों तस्करों से पूछताछ  कर रही पुलिस

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आयुध अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोतस्करी रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। आमजन से भी अपील की गई है कि अगर उन्हें कहीं गोवंश तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Location : 

Published :