Chandauli News: मंत्री संजीव गौड़ की समीक्षा बैठक, योजनाओं की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

चंदौली जनपद में प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने समीक्षा बैठक की, योजनाओं की प्रगति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी खबर

Updated : 27 May 2025, 1:00 PM IST
google-preferred

चंदौली: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और चंदौली के प्रभारी संजीव कुमार गौड़ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले की विकास योजनाओं, जल आपूर्ति, शिक्षा और मनरेगा से जुड़ी गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान मंत्री ने सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन का निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्यभर में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए लाभार्थियों के खातों में पैसा सीधे भेजा जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ जरूरतमंदों तक पहुंचे।

 मंत्री संजीव गौड़ की समीक्षा बैठक

बैठक में यह भी सामने आया कि नौगढ़ के दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या अब भी गंभीर बनी हुई है। मंत्री गौड़ ने सफाई देते हुए बताया कि कुछ गांवों में पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं, ताकि स्थिति को अस्थायी तौर पर सुधारा जा सके। हालांकि उन्होंने माना कि यह समाधान स्थायी नहीं है और शीघ्र ही स्थायी प्रबंधन के प्रयास किए जाएंगे।

मनरेगा योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गए सवाल

मनरेगा योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने सरकार द्वारा धन की कमी को जल्द पूरा कराने की बात कही, मगर मीडिया के कुछ सवालों पर उन्होंने असमंजसपूर्ण और अनियंत्रित जवाब दिए, जिससे चर्चा का विषय बन गया।

MNREGA scheme in Chandauli

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

अमृत सरोवर योजना के तहत बने कई तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा

अत्यधिक गर्मी के चलते पानी के संकट पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जल स्तर बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन अमृत सरोवर योजना के तहत बने कई तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं। कई तालाबों में पानी सूखने की कगार पर है, जो स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों पर गड्ढे खुले छोड़ने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने नाराजगी जताई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

कुल मिलाकर बैठक में जिले की जमीनी हकीकत पर मंत्रियों और अधिकारियों के बीच तीखी चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने शेष योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का निर्देश देते हुए अगली समीक्षा में ठोस प्रगति की उम्मीद जताई है।

Location : 

Published :