Chandauli: छठ महापर्व को लेकर देशभर से बिहार लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डीडीयू रेल मंडल प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ मैदान में उतर आया है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीणा ने ग्राउंड जीरो पर मोर्चा संभाला हुआ है। वे लगातार यात्रियों से संवाद कर रहे हैं, उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दे रहे हैं।
रेल प्रशासन ग्राउंड पर सक्रिय
छठ पर्व के अवसर पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में इस समय अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या क्षमता से कई गुना अधिक है। ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्य तक सुरक्षित और सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए डीडीयू रेल प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
डीआरएम उदय सिंह मीणा ने बताया, छठ महापर्व को देखते हुए रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। डीडीयू जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए हमने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
Chandauli News: चंदौली में फिर दिखा तेज रफ्तार का खौफनाक कहर, मंजर देख दहला लोगों का दिल
डीडीयू में बना वार रूम, हर प्लेटफार्म पर सीसीटीवी निगरानी
रेल प्रशासन ने डीआरएम कार्यालय में एक वार रूम तैयार किया है, जहां से पूरे डीडीयू जंक्शन की सीसीटीवी कैमरों से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही डीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशनों को भी इस वार रूम से जोड़ा गया है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। डीआरएम ने कहा कि भीड़ के दौरान किसी यात्री को परेशानी न हो, इसके लिए जंक्शन पर अतिरिक्त रेल अधिकारी और आरपीएफ जवान तैनात किए गए हैं।
होल्डिंग एरिया और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीडीयू जंक्शन परिसर में “होल्डिंग एरिया” बनाया गया है, जहां यात्रियों को ट्रेनों के आने तक ठहरने की व्यवस्था की गई है। रेल प्रशासन ने बताया कि तीन लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें डीडीयू जंक्शन से बिहार के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।
डीआरएम ने बताया, “डीडीयू जंक्शन पूरे देश के रेल नेटवर्क का संगम है, इस कारण यहां से गुजरने वाली हर ट्रेन का संचालन हमारे लिए चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है। लेकिन हमारी पूरी टीम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।”
एक यात्री ने बताया, “हर साल छठ पर ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस बार पुलिस और रेलकर्मी मदद कर रहे हैं। स्टेशन पर व्यवस्था पहले से बेहतर दिख रही है।”
छठ पर उमड़ा जनसैलाब
छठ महापर्व को लेकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर साल की तरह इस बार भी रिकॉर्ड स्तर पर है। त्योहार की भावना में डूबे लोग अपने घर लौटने के लिए किसी भी तरह ट्रेन में जगह पाने को बेताब हैं। डीआरएम उदय सिंह मीणा ने कहा- “छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौट रहे हैं। हम सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। हमारी टीम हर प्लेटफॉर्म पर तैनात है और सभी अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।”

