

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर पंखे से लटकता हुआ देख परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
Chandauli: जिले के धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानापुर कस्बे में रविवार देर शाम एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर पंखे से लटकता हुआ मिला। मृतका की पहचान बिहार के कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र निवासी ज्योति सिंह (22) के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज तीन महीने पहले मार्च में धानापुर कस्बा निवासी सुशांत सिंह के साथ हुई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना सबसे पहले मृतका के ससुर द्वारा रविवार को पुलिस को दी गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि बहू ने खुद को पंखे से लटका लिया है। सूचना मिलते ही धानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस द्वारा शुरू में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था, लेकिन जब मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतका की मां और भाइयों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ज्योति को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और रविवार को उसे मारकर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची गई है।
मृतका व उसके पति की फाइल फोटो
मृतका के भाई ने थाने में दी गई तहरीर में साफ तौर पर लिखा है कि शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल और नगदी की मांग को लेकर बहन को परेशान किया जाता था। वह कई बार रोते हुए फोन पर अपने दर्द को साझा करती थी। परिवार ने पुलिस से ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मृतका की मां और भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से ज्योति को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। मोटरसाइकिल और नकदी की मांग को लेकर उसे अक्सर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाता था।
मृतका के भाई ने बताया कि बहन ने कई बार फोन कर अपनी स्थिति के बारे में बताया था। वह कहती थी कि ससुराल वाले मारते-पीटते हैं और दहेज के लिए ताने देते हैं। परिजनों ने इसे सुनकर कई बार समझौता भी किया, लेकिन ससुराल पक्ष की प्रताड़ना बढ़ती ही गई और अब उसकी संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।