Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली से गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आयी है। डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास करीब 60 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान बिहार के रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पिट्ठू बैग में वाराणसी से बिहार के सासाराम कैश लेकर जा रहा था। इस बीच, चैकिंग के दौरान आरोपी के बैग से 60 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। बैग के अंदर 500 रुपये के 12,000 नोट थे, जिनकी कुल कीमत 60 लाख रुपये थी। कैश के बारे में पूछे जाने पर आरोपी युवक सुरक्षा कर्मियों को कोई वैद्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
यूपी से बिहार पहुचाना था कैश
इस पर जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसे सासाराम में एक शख्स को नोटों से भरा बैग हैंडोवर करना था। पुलिस ने बताया कि बिहार चुनाव कि मतगणना सहित सभी बिन्दुओं पर आरपीएफ जांच कर रही है।
आरपीएफ ने बरामद नोट और पकड़े गए आरोपी के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, टीम ने तुरंत आयकर विभाग, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) को इस संबंध में सूचित किया। सूचना मिलते ही, आयकर निरीक्षक रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद, पकड़े गए युवक आयुष राज और उसके पास से बरामद 60 लाख रुपये की पूरी नकदी को आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। अब आयकर विभाग इस कैश के स्रोत, इसके मालिक और काले धन से जुड़े किसी भी संभावित पहलू की जांच करेगा।
चंदौली: भाजपा नेता के भतीजे पर गुंडागर्दी का आरोप; सेल्समैन ने सुनाई आपबीती, जानें पूरा मामला
आयकर विभाग द्वारा अब इस मामले में आगे की पूछताछ और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टीम में ये लोग थे शामिल
इस सफल अभियान में आरपीएफ, जीआरपी, सीआईबी और सीपीडीएस (CPDS) टीमों के कई अधिकारी और जवान शामिल थे। आरपीएफ की तरफ से उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह और आरक्षी अजय पाल; तथा जीआरपी की तरफ से उप निरीक्षक आनंद कुमार भारती और आरक्षी रंजीत कुमार इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से शामिल रहे।

