Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार अलर्ट, अलीगढ़ में पाकिस्तानी नागरिकों की हो रही जांच

सरकार ने भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 6:52 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में सतर्कता बढ़ा दी है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से कुछ सख्त और बड़े कदम उठाए हैं। सरकार ने भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है और वीजा रद्द करने का आदेश देते हुए उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है।

दस्तावेजों की जांच जारी

इस अलर्ट के बाद अलीगढ़ जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस समय अलीगढ़ जिले में भारत सरकार द्वारा जारी वीजा पर 57 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं। इन सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और प्रशासन द्वारा इनका पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है। स्थानीय खुफिया इकाइयों के सहयोग से जिला प्रशासन ने पाकिस्तानी नागरिकों के स्थान, गतिविधियों और उद्देश्य के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।

कार्रवाई के निर्देश

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और संबंधित एजेंसियों को पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों पर नजर रखने और उनकी तत्काल पहचान सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलावा जिन लोगों का वीजा खत्म हो चुका है या जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अलीगढ़ में रहने वाले ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक या तो अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे या फिर मेडिकल और कारोबारी मकसद से भारत आए हैं। प्रशासन उनके ठहरने के स्थानों, पहचान पत्रों और वीजा दस्तावेजों की जांच कर रहा है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। केंद्र सरकार का मानना ​​है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए हर संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई करना बेहद जरूरी है।

कानून व्यवस्था से ना करें खिलवाड़

अलीगढ़ प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई संदिग्ध जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

Location :