CBI Raid in Jalaun: कोंच LSG Post Office में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, SDI हिरासत में

जालौन के कोंच स्थित LSG Post Office में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी के आरोप में SDI प्रदीप भार्गव समेत कई पोस्टल कर्मचारियों को हिरासत में लिया। पोस्टमैन को रिलीव करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप, ट्रैप कार्रवाई में कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा गया। पढ़िए पूरी खबर Dynamite News पर…

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 December 2025, 1:36 PM IST

Jalaun: जालौन जनपद के कोंच नगर स्थित एलएसजी पोस्ट ऑफिस में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लखनऊ से आई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की चार सदस्यीय टीम ने अचानक दबिश दी। दोपहर करीब 2:15 बजे हुई इस कार्रवाई से पोस्ट ऑफिस परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया। CBI की इस अचानक रेड से इंडिया पोस्ट विभाग में खलबली मच गई है।

CBI टीम ने मौके पर तैनात उप मंडलीय डाक निरीक्षक (SDI) प्रदीप भार्गव को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही ऐट और चंदुर्रा पोस्ट ऑफिस से भी दो कर्मचारियों को पकड़े जाने की सूचना सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। जब CBI टीम SDI प्रदीप भार्गव को अपने साथ लेकर बाहर निकली, तो पूरा घटनाक्रम पोस्ट ऑफिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।

“…मोदी-शाह के मुंह पर तमाचा…”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भरी सभा में क्यों कहा ऐसा?

रिलीव करने के बदले मांगी जा रही थी रिश्वत

यह पूरा मामला पोस्टमैन किशन कुमार से जुड़ा बताया जा रहा है, जो मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, किशन कुमार का तबादला हो चुका था, लेकिन उन्हें रिलीव करने के एवज में कोंच में तैनात SDI प्रदीप भार्गव द्वारा 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत में यह भी बताया गया कि किशन कुमार पहले ही 5 हजार रुपये दे चुके थे, जबकि शेष रकम के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

CBI की ट्रैप कार्रवाई, रंगे हाथ पकड़ा गया कर्मचारी

पीड़ित की शिकायत के बाद CBI ने लखनऊ से ट्रैप टीम गठित की और योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को कार्रवाई की। ट्रैप के दौरान सुमित यादव को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सुमित यादव वर्तमान में अकोड़ी पोस्ट ऑफिस में बीपीएम (BPM) के पद पर तैनात है और मूल रूप से महेंद्रगढ़, हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है।

CBI टीम ने उसकी जेब से ढाई हजार रुपये बरामद किए। पूछताछ के दौरान सुमित यादव ने अपने साथी आमिर खान का नाम उजागर किया। आमिर खान उरई का निवासी है और वर्तमान में चंदुर्रा पोस्ट ऑफिस में बीपीएम के पद पर तैनात है। CBI टीम ने उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

जड़ा दोहरा शतक, दिखाया दम… फिर भी IPL 2026 Auction में अभिज्ञान कुंडू को क्यों नहीं मिला खरीददार?

SDI से 35 मिनट तक पूछताछ, दस्तावेज खंगाले

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर CBI टीम कोंच एलएसजी पोस्ट ऑफिस पहुंची, जहां SDI प्रदीप भार्गव से करीब 35 मिनट तक गहन पूछताछ की गई। इस दौरान कई अहम फाइलों और दस्तावेजों की भी जांच की गई। पूछताछ के बाद CBI टीम SDI प्रदीप भार्गव को भी अपने साथ ले गई।

अन्य अधिकारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में ऐट पोस्ट ऑफिस के इंचार्ज अजय सिंह की भूमिका की भी जांच की जा रही है। हालांकि CBI अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार किया। इस कार्रवाई के बाद इंडिया पोस्ट विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और पूरे जनपद में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें इस कार्रवाई के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है और न ही CBI टीम द्वारा उनसे कोई संपर्क किया गया है। फिलहाल CBI सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 17 December 2025, 1:36 PM IST