CBI का बड़ा एक्शन: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए यूपी ग्रामीण बैंक के दो अधिकारी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

CBI ने यूपी ग्रामीण बैंक, चंदौसी शाखा के शाखा प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। महिला उद्यमी को ऋण की शेष राशि जारी करने के बदले की जा रही थी मांग। जांच जारी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 2 September 2025, 7:51 PM IST

Lucknow: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, चंदौसी शाखा के शाखा प्रबंधक (स्केल-III) और फील्ड ऑफिसर (स्केल-II) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारी एक महिला उद्यमी से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मंजूर हुए ऋण की शेष राशि जारी करने के बदले में 30,000 रुपये की अवैध मांग कर रहे थे।

मुख्यमंत्री युवा योजना के ऋण में रिश्वत मांगने पर CBI का शिकंजा

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अपनी बहन के साथ चंदौसी में एक कपड़े की दुकान चलाता है। उन्होंने अपनी बहन के नाम से एक लघु परिधान निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत बैंक से 3 लाख रुपये का ऋण आवेदन किया था। बैंक ने 2.70 लाख रुपये स्वीकृत किए, लेकिन केवल 1,82,500 रुपये ही जारी किए गए, और शेष राशि बिना कारण रोकी गई।

जब शिकायतकर्ता ने बैंक से संपर्क किया तो फील्ड ऑफिसर ने 35,000 रुपये की रिश्वत की मांग की, ताकि बाकी राशि रिलीज की जा सके। बातचीत के बाद, शाखा प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर ने 30,000 रुपये में सौदा तय किया।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और 2 सितंबर को फील्ड ऑफिसर व शाखा प्रबंधक को एक साथ 10,000 रुपये की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Fake CBI Officer: फर्जी CBI अफसर बन करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

जांच में हुआ खुलासा: साजिश के तहत मांगी गई रिश्वत

सीबीआई की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों बैंक अधिकारी मिलकर साजिश के तहत अनुचित लाभ की मांग कर रहे थे। यह मामला सिर्फ एक महिला उद्यमी तक सीमित नहीं हो सकता है, और अन्य पीड़ितों की भी तलाश की जा रही है। सीबीआई ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Corruption in Budaun: घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए PNB के शाखा प्रबंधक और दफ्तरी, CBI ने की कार्रवाई

सीबीआई के अधिकारी अब पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रहे हैं। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि इस प्रकार के मामलों में और कौन-कौन अधिकारी शामिल हो सकते हैं, और क्या यह बड़े स्तर का घोटाला बन सकता है।

कड़ी कार्रवाई से हलचल

यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब सरकार और जांच एजेंसियां बैंकों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण के नाम पर रिश्वत वसूली करना न सिर्फ कानूनी अपराध है, बल्कि सरकारी भरोसे की भी गंभीर अवहेलना है। ऐसे में सीबीआई की यह कार्रवाई से हलचल मचा हुआ है। फिलहाल दोनों अधिकारी सीबीआई की हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 2 September 2025, 7:51 PM IST