Budaun Protest News: लापरवाही! क्षेत्र में बिजली और पानी की भारी किल्लत, नाराज़ नागरिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है, बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज़ नागरिक उतरे सड़क पर, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 18 May 2025, 11:57 AM IST
google-preferred

बदायूं: जिले के बिल्सी नगर में बीते 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया। शुक्रवार शाम से शुरू हुई बिजली कटौती शनिवार शाम तक भी बहाल नहीं हो सकी, जिससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज़ नागरिकों ने शनिवार रात 11 बजे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे लोगों में मोहल्ला नंबर 6 के निवासी मनोज पाराशर ने बताया कि पूरे नगर में बिजली गायब है और विभाग का कोई अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, “यह कोई पहली बार नहीं है, अक्सर मामूली आंधी या बारिश के बाद बिल्सी की बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। अधिकारियों की अनदेखी ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।”

बिजली न होने से पानी की भारी किल्लत

स्थानीय निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि बिजली न होने से पानी की भारी किल्लत हो गई है। गर्मी के मौसम में जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं पंखे और कूलर बंद होने से लोग बेहाल हैं। पीने के पानी के लिए लोगों को दूर-दराज के इलाकों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। कई घरों में बुजुर्ग और छोटे बच्चे गर्मी और उमस से परेशान हो गए हैं।

छात्रों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा असर

बिजली कटौती के चलते छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं और छात्रों को अंधेरे में पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग ने भी कहा कि बिजली न होने से बाजार की रौनक खत्म हो गई है और कारोबार में भारी गिरावट आई है।

लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि बिजली विभाग इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले और लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।

विभाग की ओर नहीं आया आधिकारिक बयान

वहीं, बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में आई तकनीकी खराबी को सुधारने का काम जारी है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Location : 

Published :