Site icon Hindi Dynamite News

Budaun Crime: पत्नी के प्रेम प्रसंग ने ली पति की जान, समधी-संधिन का चौंकाने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के पतसा गांव में समधी-संधिन के प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। मीरा देवी का समधी जयभगवान उर्फ पप्पू से प्रेम संबंध था। इसी संबंध के चलते उसके पति कालीचरण (50) की मौत हो गई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Budaun Crime: पत्नी के प्रेम प्रसंग ने ली पति की जान, समधी-संधिन का चौंकाने वाला मामला

Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के पतसा गांव में समधी संधिन से जुड़ा मामले में एक दुखद घटना हुई है, जहां एक व्यक्ति कालीचरण (50) की मौत हो गई है। कालीचरण की पत्नी मीरा देवी का जयभगवान उर्फ पप्पू के साथ प्रेम प्रसंग था, जो कि 8-10 वर्ष पहले अपनी ससुराल अलापुर आया था और वहीं बस गया था।

यह है पूरा मामला 

मीरा देवी को जयभगवान ने ऊंचे ख्वाब दिखाकर भगा ले गया था, लेकिन बाद में वह वापस घर लौट आई और अपने पति के साथ रहने लगी। हालांकि, वह हमेशा अपने पति से झगड़ा करती थी और क्लेश करती थी।

बदायूं में ट्रैफिक कांस्टेबल बना मसीहा, हार्ट अटैक से बेहोश चालक की बचाई जान

28 अक्टूबर को मीरा देवी अपने पति कालीचरण के साथ अपनी छोटी बहन के घर गई थी, लेकिन वहां से वह अपने प्रेमी जयभगवान के साथ भाग गई। कालीचरण अकेले घर लौट आया और अगले दिन सुबह जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला।

कालीचरण की मौत

परिजनों का आरोप है कि कालीचरण की मौत के पीछे जयभगवान का हाथ है, जिसने कालीचरण को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था। कालीचरण के दो बेटे पंकज और अरुण हैं, और एक बेटी रीतू है, जिसकी शादी मीरा देवी ने जयभगवान के बेटे विशाल से करवा दी थी।

तेज रफ्तार ने छीनी दो ज़िंदगियां, बदायूं में बस-ट्रक भिड़ंत से मचा हड़कंप, जानें कैसे हुआ हादसा

जांच पड़ताल जारी 

इस पूरे मामले पर आलापुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि मृतक के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद जो भी स्त्री सामने निकल कर आएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जारही है।

Exit mobile version