

इस हादसे न केवल एक परिवार की खुशियों को तबाह कर गया, बल्कि तेज रफ्तार और लापरवाही से एक बार फिर कई जिंदगियां काल के गाल में समा गईं।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
Sambhal News: शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे मेरठ-बदायूं हाईवे पर जुनावई कस्बे के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूल्हे समेत आठ लोगों की उठीं अर्थी
हादसे में दूल्हा सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन ऐश्वर्या (3), चचेरे मामा सचिन (22), उनकी पत्नी मधु (20), ममेरा भाई गणेश (2) और चालक रवि (28) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
शादी की खुशियां बनीं मातम का कारण
दूल्हा सूरज पाल, संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम का बेटा था। सूरज की शादी बदायूं जिले के थाना बिल्सी क्षेत्र के सिरसौल गांव में तय की गई थी। शुक्रवार को बारात रवाना हुई थी। जिसमें 11 गाड़ियां शामिल थीं। अधिकतर गाड़ियां पहले ही रवाना हो गई थीं पर एक बोलेरो गाड़ी जिसमें दूल्हा सवार था पीछे रह गई थी।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार बोलेरो की रफ्तार अत्यधिक तेज थी। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। दुर्घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों ने बचाव कार्य में निभाई भूमिका
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। बोलेरो में सवार घायलों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि खिड़कियां और दरवाजे बुरी तरह फंस चुके थे। जेसीबी मशीन की सहायता से गाड़ी को सीधा कर गेट तोड़े गए और घायलों को बाहर निकाला गया।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही विधायक गुन्नौर रामखिलाड़ी यादव के पुत्र अखिलेश यादव सीएचसी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने भी अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। वहीं, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, नायब तहसीलदार बबलू कुमार और अनुज कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
एसपी ने की पुष्टि
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हादसा बोलेरो की तेज रफ्तार के चलते हुआ। कार कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिसमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हरगोविंदपुर निवासी सुखराम का परिवार राजस्थान के भीलवाड़ा में मजदूरी करता था। शादी के चलते वे गांव लौटे थे। एक महीने पहले रिश्ता तय हुआ था, और अब शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। पर यह हर्षोल्लास का अवसर पूरे परिवार के लिए शोक का कारण बन गया। हादसे ने गांव में भी मातम का माहौल पैदा कर दिया है।