

सनी मौर्य तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई सुनील ने बताया कि सनी मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। वह अक्सर घर से निकल जाता था, लेकिन शाम तक वापस लौट आता था। उसकी अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर छा गई है।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Barabanki News: बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक का शव आम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ पाया गया। यह घटना इलाके में हड़कंप मचा गई है और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सुलेनीपुर मजरे खिझना के सनी मौर्य (18) पुत्र सियाराम के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शुक्रवार शाम से ही सनी घर से लापता था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। शनिवार सुबह जब गांव के लोग खेतों की तरफ निकले तो उन्होंने आम के पेड़ पर युवक का शव देखा। शव को देखकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए और तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बड्डूपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि युवक न्यूरो की बीमारी से पीड़ित था और लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि बीमारी से तंग आकर ही युवक ने आत्महत्या कर ली है।
फिर आई मौत की खबर
सनी मौर्य तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई सुनील ने बताया कि सनी मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। वह अक्सर घर से निकल जाता था, लेकिन शाम तक वापस लौट आता था। उसकी अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर छा गई है।
इस वजह से परेशान था युवक
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक की जानकारी में यह बात सामने आई है कि युवक बीमारी से बहुत परेशान था। संभव है कि इसी कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा और उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।