हिंदी
चौरीचौरा क्षेत्र के जंगल मठिया गांव में गुरुवार को 17 वर्षों से चल रहे जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। धान का खेत काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते मामला हत्या तक पहुंच गया। आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने गुस्से में ट्रैक्टर चढ़ा दिया। पढिए पूरी खबर
चौरी-चौरा में धान के खेत में खूनी संघर्ष
गोरखपुर: चौरीचौरा क्षेत्र के जंगल मठिया गांव में गुरुवार को 17 वर्षों से चल रहे जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। धान का खेत काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते मामला हत्या तक पहुंच गया। आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने गुस्से में ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्या है पूरी खबर?
मिली जानकारी के अनुसार, गगड़ा गांव निवासी रोशन सिंह और जंगल मठिया के गोपाल पासवान के बीच 18 कट्ठा भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि यह जमीन गोपाल पासवान ने रोशन सिंह के पट्टीदार से खरीदी थी, लेकिन बाद में रोशन सिंह ने उसी जमीन का आधा हिस्सा अपने नाम दर्ज करा लिया। मामले की पैमाइश तहसील प्रशासन द्वारा कराई जा चुकी है और विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
कहासुनी में हाथापाई
गुरुवार को रोशन सिंह का परिवार उक्त खेत में धान की फसल काटने पहुंचा। इसी दौरान गोपाल पासवान (65), उनके पुत्र मार्कण्डेय (40) और अखिलेश (22) ने फसल कटाई का विरोध किया। विरोध के चलते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी से हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि इसी बीच रोशन सिंह ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे गोपाल पासवान का बेटा विपिन पासवान (32) बुरी तरह कुचल गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Gorakhpur News: सोशल मीडिया ने पिता-पुत्र को मिलाया; बुजुर्ग की पहचान वायरल तस्वीर से हुई
आरोपितों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें शुरू
घटना में गोपाल पासवान, मार्कण्डेय और अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो को एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया है, जबकि एक का इलाज सीएचसी चौरीचौरा में चल रहा है।सूचना मिलते ही सीओ मनीष कुमार शर्मा और प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और आरोपितों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें शुरू कर दी हैं।
गोरखपुर में चोरी की मोटरसाइकिल संग युवक गिरफ्तार, ऐसे हुआ गिरफ्तार
कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
गांव में इस दिल दहला देने वाली वारदात से तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने एहतियातन बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।