हिंदी
कंकरखेड़ा क्षेत्र में पुष्पेंद्र गुप्ता के बेटे कन्नू गुप्ता द्वारा चलाया जा रहा गुप्ता एंटरप्राइजेज एक सामान्य किराना स्टोर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिजली के तार का ब्लास्ट
मेरठ: थाना कंकरखेड़ा स्थित सरधना रोड पर सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जब गुप्ता एंटरप्राइजेज के स्टोर के ऊपर से जा रहे 33 हजार केवी के बिजली के तार ने प्लास्टिक के छज्जे से टकराकर ब्लास्ट कर दिया। यह घटना दोपहर के समय हुई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास की दुकानों की बिजली चली गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कंकरखेड़ा क्षेत्र में पुष्पेंद्र गुप्ता के बेटे कन्नू गुप्ता द्वारा चलाया जा रहा गुप्ता एंटरप्राइजेज एक सामान्य किराना स्टोर है। सोमवार की दोपहर जब हवा तेज चल रही थी। तभी स्टोर के ऊपर से गुजर रहे 33 हजार केवी के बिजली के तार ने दुकान के बाहर लगे प्लास्टिक के छज्जे के एंगल से टकरा लिया। इसके तुरंत बाद तार में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे आसपास की दुकानें और दुकानदार हड़बड़ाहट में आ गए।
डर के मारे इधर-उधर दौड़ने लगे लोग
ब्लास्ट होते ही पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई और कन्नू गुप्ता के स्टोर का मीटर, एम सील बिजली के तार और अन्य सामान जलकर राख हो गए। इससे दुकान में भारी नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी, और आस-पास के लोग डर के मारे इधर-उधर दौड़ने लगे।
बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान के ऊपर से लगे प्लास्टिक के छज्जे को हटा दिया, जिससे बिजली के तारों का संपर्क टूट गया और ब्लास्ट की घटना से आगे का नुकसान रोकने में मदद मिली। इसके बाद बिजली को सुचारू रूप से बहाल किया गया, जिससे आसपास की लाइटें फिर से चालू हो गई।
दुकानदार का सामान जला
कन्नू गुप्ता के स्टोर में इस घटना के कारण बडी़ तबाही हुई है। दुकान का मीटर पूरी तरह से जल गया। जिससे उसका व्यापार प्रभावित हुआ। इसके अलावा दुकान के अंदर रखे सामान खासकर बिजली के उपकरण और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गए। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की मानव हानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने सभी को चिंतित कर दिया है कि अगर समय रहते कोई कदम नहीं उठाया जाता तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
बिजली विभाग और नगर निगम से अपील
इस घटना के बाद दुकानदारों ने बिजली विभाग और नगर निगम से अपील की है कि वे इलाके में बिजली के तारों और संरचनाओं की जांच करें। जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। दुकानदारों का कहना है कि इस तरह के तार खुलेआम गलियों और दुकानों के ऊपर से गुजरते हैं। जिससे किसी भी समय बड़े हादसे का खतरा बना रहता है।