भाजपा MLA नंदकिशोर गुर्जर फिर चर्चा में आए, जानिए अब क्या बोले विधायक जी

लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने एक और नया कारनामा किया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 June 2025, 6:35 PM IST
google-preferred

Ghaziabad News: लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र में तेजी से फैल रही अवैध कॉलोनियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को एक औपचारिक पत्र लिखकर अवैध निर्माणों को तत्काल प्रभाव से रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विधायक गुर्जर ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का निर्माण बिना किसी वैध अनुमति और लैंड यूज बदले किया जा रहा है। जिससे न केवल शहरी विकास की योजना बाधित हो रही है, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस पर नियंत्रण के लिए नगरपालिका, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए), ब्लॉक प्रशासन और पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की जाए। जो मिलकर कार्रवाई सुनिश्चित करे।

संदिग्ध लोगों को बसाया जा रहा

उन्होंने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि अवैध कॉलोनियों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाहरी और संदिग्ध लोगों को बसाया जा रहा है। विधायक के अनुसार यह न केवल सुरक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय है, बल्कि लोनी की पारंपरिक जनसांख्यिकी को योजनाबद्ध तरीके से बदलने का प्रयास भी हो सकता है।

लोनी को माफिया-मुक्त बनाया जाएगा

गुर्जर ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य लोनी को एक सुव्यवस्थित और नियोजित शहर के रूप में विकसित करना है। जहां नागरिकों को सभी बुनियादी सुविधाएं पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य एक योजना के तहत मिलें। उन्होंने कहा, “हम लोनी को माफिया-मुक्त बनाना चाहते हैं। जो भी विकास में बाधा डालेगा या अवैध कार्यों में लिप्त होगा। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

Location : 

Published :