दिग्गज भाजपा नेता रामलाल अकेला ने निकाली किसान रैली, इन मांगों को लेकर अफसर को सौंपा ज्ञापन

डलमऊ में यूरिया की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। बुधवार को यूरिया खाद मिलने पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। तेरूखा गांव में एक बोरी यूरिया खाद मिलने पर किसान बोरी की पूजा करने लगे। किसान रूपेश मौर्य को 8 बीघे खेत के लिए यूरिया की जरूरत थी। लेकिन लंबे इंतजार के बाद उन्हें सिर्फ एक बोरी यूरिया मिली।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 August 2025, 12:49 AM IST
google-preferred

Raebareli: भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रामलाल के नेतृत्व में किसानों की एक रैली निकाली गई। यह रैली किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां तहसीलदार मंजुला मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

किसानों को हो रही भारी समस्या

ज्ञापन में किसानों ने बताया कि क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत है, जिससे उन्हें बुवाई में परेशानी हो रही है। साथ ही हाल ही में हुई बारिश और नालों के साथ ड्रेनों की सफाई न होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। खेतों में भरा पानी अब तक नहीं निकला। जिससे किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं।

रायबरेली में हाई लेवल बैठक, जल जीवन मिशन में धीमी प्रगति पर अधिकारियों की क्लास

बिजली कटौती से परेशान किसान

ज्ञापन सौंपने के बाद रामलाल अकेला किसानों के साथ महराजगंज पावर हाउस पहुंचे और वहां बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से वार्ता की है। किसानों ने बताया कि अक्सर बिजली कटौती होती है और मरम्मत कार्यों में लापरवाही बरती जाती है, जिससे सिंचाई भी प्रभावित हो रही है।

जलभराव की समस्या गंभीर हो चुकी

रामलाल अकेला ने कहा कि "किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। न खाद मिल रही है, न जल निकासी की व्यवस्था है और न ही बिजली आपूर्ति ठीक है। ड्रेनों की समय पर सफाई नहीं होने से जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है, जिससे फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।"

UP News: रायबरेली में नाली विवाद में लाठी डंडे से पड़ोसी पर टूट पड़े दबंग, आगे जो हुआ पकड़ लेगें माथा

लंबे समय से किसान परेशान, लेकिन कोई समाधान नहीं

वहीं, डलमऊ में यूरिया की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। बुधवार को यूरिया खाद मिलने पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। तेरूखा गांव में एक बोरी यूरिया खाद मिलने पर किसान बोरी की पूजा करने लगे। किसान रूपेश मौर्य को 8 बीघे खेत के लिए यूरिया की जरूरत थी। लेकिन लंबे इंतजार के बाद उन्हें सिर्फ एक बोरी यूरिया मिली।

यूरिया बोरी के लिए लगाने पड़ रहे चक्कर

किसान को जब एक बोरी यूरिया मिली तो उन्होंने भावुक होकर इसकी आरती उतारी और अगरबत्ती जलाकर पूजा की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रूपेश ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से यूरिया के लिए भटक रहे थे। मंगलवार को सुबह 7 बजे घुरवारा स्थित सहकारी समिति पहुंचे। लंबी कतार में खड़े रहने के बाद शाम 4 बजे एक बोरी यूरिया मिली। क्षेत्र में निजी दुकानदार यूरिया के साथ सल्फर और जिंक की फोर्स सेलिंग कर रहे हैं। सहकारी समितियों पर यूरिया वितरण की सूचना मिलते ही किसानों की लंबी कतारें लग जाती हैं। किसानों को उनकी जरूरत का एक चौथाई भी यूरिया नहीं मिल रहा है।

Location :