

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में स्थित पैशन मैरिज लॉन से एक युवक ने हीरो पैशन प्रो बाइक चुरा ली। पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है। बाइक लॉन मैनेजर उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह फिर सक्रिय हो है।
थाना खजनी (सोर्स-गोरखपुर)
Gorakhpur: गोरखपुर जिले के सतुआभार मार्ग पर स्थित नव-निर्माणाधीन पैशन मैरिज लॉन से शनिवार देर शाम बाइक चोरों ने हीरो पैशन प्रो बाइक पार कर दी। बाइक (UP 53 DQ 6145) लॉन में खड़ी थी, जिसे चोर घात लगाकर बैठा था और मौका मिलते ही फरार हो गया। ये पूरी वारदात लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये बाइक लॉन के मैनेजर शुशील दुबे उपयोग कर रहे थे। बाइक का स्वामित्व आधा राम गुप्ता के नाम पर है। घटना की जानकारी होते ही शुशील दुबे ने तत्काल खजनी थाने में लिखित तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया कि वह रोज की तरह बाइक खड़ी कर लॉन के कार्य में लगे थे। इसी दौरान मौका पाकर घात लगाकर बैठा एक युवक, जैसे ही शुशील किसी काम में व्यस्त हुए, बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है। फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक पहले से लॉन के आसपास मंडरा रहा था और जैसे ही मौका मिला, बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में भाग निकला। खजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिर सक्रिय हुए बाइक चोर
दूसरी तरफ, स्थानीय सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में काफी दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं रुकी हुई थीं, लेकिन हाल में फिर सक्रिय हो रहे चोर गिरोह की सुगबुगाहट मिल रही है। चर्चा है कि चोरी की गई इन बाइकों को काटकर और मोडिफाई कर जुगाड़ गाड़ी और ठेला बना दिया जा रहा है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाजार में चल रहे ठेलों में पुराने बाइक के इंजन और चेसिस का प्रयोग होने की बातें भी सामने आ रही हैं। अगर पुलिस गहराई से ऐसे ठेलों की जांच करे तो बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
फिलहाल खजनी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले गिरोह को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगों में सुरक्षा का विश्वास कायम रहे।