Bijnor Murder: बिजनौर में रिश्ता हुआ शर्मसार, बड़े भाई ने छोटे भाई की गला दबाकर की हत्या

बिजनौर के धामपुर में संपत्ति विवाद के चलते बड़े भाई रवि सैनी ने छोटे भाई मोनू सैनी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना धामपुर थाने के पीछे की गली में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 September 2025, 3:40 PM IST
google-preferred

Bijnor, Uttar Pradesh: बिजनौर के धामपुर कस्बे में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां संपत्ति के विवाद ने सगे भाइयों के रिश्ते को खून से लाल कर दिया। बताया जा रहा है कि धामपुर थाने के पीछे गली में 25 वर्षीय युवक मोनू सैनी पुत्र सुरेश सैनी की उसके बड़े भाई रवि सैनी ने गला दबाकर हत्या कर दी।

परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति का विवाद चल रहा था। आए दिन घर में कहासुनी और झगड़े की नौबत बनी रहती थी। इसी विवाद ने आखिरकार इतना भयानक रूप ले लिया कि बड़े भाई रवि ने परिवार के अन्य सदस्यों की अनुपस्थिति में छोटे भाई की गला दबाकर जान ले ली।

UP Crime: मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक और तमंचा बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार भूपेंद्र सैनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था, लेकिन कभी किसी ने यह नहीं सोचा था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।

गोरखपुर में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सम्मान; सीडीओ ने विकास कार्यों का लिया जायजा

वहीं मृतक की बहन ने कहा कि मोनू परिवार का सबसे छोटा बेटा था और वह बिल्कुल भी झगड़ालू स्वभाव का नहीं था। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि परिवार को न्याय मिल सके।

परिजनों ने दाह संस्कार की तैयारी कर ली थी मृतक के चाचा ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इस वारदात ने धामपुर कस्बे में दहशत और गम का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

 

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 27 September 2025, 3:40 PM IST