

हरदोई जनपद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जहां उन्होंने एक ठग गिरोह को पकड़ लिया है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हरदोई में ठग गिरोह का पर्दाफाश (सोर्स- इ्ंटरनेट)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि थाना कछौना पुलिस ने अंतरजनपदीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह आरोपी कार में महिलाओं को बिठाकर उनके गहने और नकदी की चोरी करते थे। उसके बाद फरार हो जाते थे।
चोरों ने लखनऊ जा रही महिला को लूटा
ऐसी ही एक वारदात इन आरोपियों ने 28 मार्च 2025 को की थी, जिसमें उन्होंने सुशीला देवी नामक एक महिला के साथ की थी। बता दें कि महिला जब लखनऊ जा रही थी तभी यह घटना घटी। महिला लखनऊ जाने के लिए कछौना चौराहे से एक कार में बैठी, जिसके बाद कार में सवार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई। कुछ समय बीतने के बाद पुलिस को फिरोजाबाद के शमशाद और इदरीश तथा कन्नौज के मोहर्रम को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने बघौली और मल्लावां थाना क्षेत्रों की महिलाओं से भी इसी तरह ठगी की थी।
आरोपियों से बरामद हुई ये सामान
पुलिस को आरोपियों के पास से पीली धातु के गहने, एक कार, फर्जी लिफाफे, दो हजार रुपये नकद और सिल्वर पन्नी बरामद हुई। इसके अलावा पुलिस को आरोपियों के पास से लाल-पीले मोतियों की मालाएं और नंबर प्लेटें भी मिली हैं।
आरोपी ऐसे करते थे चोरी
बताते चलें कि चोरी करने के लिए गिरोह का तरीका था कि वे महिलाओं को भ्रमित कर उनके असली गहनों की जगह नकली गहने रख देते थे। हालांकि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
अन्य घटना
यूपी की बाराबंकी पुलिस ने भी दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। बात दें कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया, जो पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं और लखनऊ व बाराबंकी में कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नगदी, अवैध हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है।