

दुर्गा शक्ति अखाड़ा द्वारा 9वां स्थापना दिवस 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन जिलेभर के हिन्दू समाज, साधु-संतों, युवाओं और मातृशक्ति के लिए एकता, समर्पण और शक्ति का प्रतीक बनने जा रहा है।
दुर्गा शक्ति अखाड़ा
Bhilwara: दुर्गा शक्ति अखाड़ा द्वारा 9वां स्थापना दिवस 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन जिलेभर के हिन्दू समाज, साधु-संतों, युवाओं और मातृशक्ति के लिए एकता, समर्पण और शक्ति का प्रतीक बनने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर तेलंगाना से विधायक और प्रखर हिन्दू नेता टी. राजा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार सुबह 10 बजे भव्य पद संचलन से होगी, जो माली समाज के नोहरा से प्रारंभ होकर सांगानेरी गेट, शहीद चौक, बड़ा मंदिर, सर्राफा बाजार, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र, छिपा बिल्डिंग, और सीताराम जी की बावड़ी होते हुए हरि शेवा धाम पहुंचेगा। इस संचलन में बड़ी संख्या में अखाड़ा प्रतिनिधि, मातृशक्ति, युवा और समाज-जन भाग लेंगे।
वो ट्रॉफी लेकर भाग… मोहसिन नकवी की गंदी हरकत पर बोले कप्तान सूर्या, बताया क्यों नहीं मिला खिताब
पद संचलन के पश्चात दोपहर 12 बजे से हरि शेवा धाम में विशाल हिन्दू महासभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शस्त्र पूजन और अखाड़ा प्रदर्शन भी होगा। विशेष बात यह रहेगी कि 2100 कन्याओं को कटार दीक्षा दिलाई जाएगी, जिससे उन्हें आत्मरक्षा और धर्म रक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
राजस्थान के भीलवाड़ा में दुर्गा शक्ति अखाड़ा का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया।#HinduMahasabha #DurgaShaktiAkhada #भीलवाड़ा pic.twitter.com/ABhIffF10e
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 30, 2025
इस समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन सहित कई अन्य साधु-संतों का पावन सान्निध्य रहेगा। मुख्य वक्ता के रूप में टी. राजा सिंह हिन्दू समाज को संबोधित करेंगे और धार्मिक जागरण का संदेश देंगे।
दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे, जानिए किसने किया क्या खास
कार्यक्रम के अंत में 8,000 कन्याओं का कन्या पूजन कर उन्हें भोज कराया जाएगा। यह आयोजन मातृशक्ति के सम्मान और सनातन संस्कृति की परंपराओं को जीवंत रखने का प्रतीक होगा। मीडिया प्रभारी कोमल माली ने बताया कि यह आयोजन सम्पूर्ण जिले के लिए एक प्रेरणा बनेगा, जहां समाजजन, युवा, साधु-संत व माताएं-बहनें एक साथ एकत्र होकर शक्ति, भक्ति और संगठन का परिचय देंगे।