Bhadohi News: सेमराध घाट पर बड़ा हादसा, गहरे पानी में समाए दो दोस्त, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

यूपी के भदोही जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 16 June 2025, 5:35 PM IST
google-preferred

भदोही: जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सेमराध घाट पर सोमवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवक गहरे पानी में डूब गए, जबकि तीसरे को समय रहते पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और घाट पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना सुबह करीब 11:00 बजे की है जब चेरापुर और धनीपुर गांव के तीन युवक गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। स्नान के दौरान वे लहरों के साथ धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए। देखते ही देखते दो युवक लहरों की चपेट में आकर डूब गए, जबकि तीसरा युवक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।

सेमराध घाट पर बड़ा हादसा

डूबने वाले युवकों की पहचान राहुल विश्वकर्मा (17 वर्ष, पुत्र अनिल विश्वकर्मा, निवासी चेरापुर, थाना गोपीगंज) और ऋषि कुमार विश्वकर्मा (18 वर्ष, पुत्र गुड्डू विश्वकर्मा, निवासी धनीपुर, थाना गोपीगंज) के रूप में हुई है। दोनों आपस में मित्र थे और अक्सर साथ में गंगा स्नान के लिए आया करते थे।

Two friends drowned while bathing in river in Bhadohi

नदी घाट पर जुटी भीड़

तीसरे युवक रामकुमार विश्वकर्मा (17 वर्ष, पुत्र सुरेश विश्वकर्मा, निवासी चेरापुर) को मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाल लिया। रामकुमार ने ही पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिससे अन्य दो युवकों की तलाश तेजी से शुरू की जा सकी।

सूचना मिलते ही कोईरौना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस बल ने घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित करते हुए घाट की सुरक्षा व्यवस्था संभाली। तलाशी अभियान में ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं।

Two friends drowned while bathing in river in Bhadohi

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया, घटना दुखद है। दोनों युवकों की तलाश जारी है। हमने एसडीआरएफ वाराणसी को भी सूचित कर दिया है, जो कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था कायम है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वहां का दृश्य बेहद भावुक था। माता-पिता और परिजन बिलखते रहे और गांव में शोक की लहर फैल गई। नदी किनारे भारी भीड़ जमा हो गई है, लेकिन पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

फिलहाल, राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई सकारात्मक खबर मिलेगी।

Location : 

Published :